इन स्थानों पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. पोहरी फीडर एवं 33 के.व्ही. खतौरा एवं माढ़ा फीडर पर 26 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही. पोहरी फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र पोहरी से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं उच्चदाव उपभोक्ता के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. खतौरा एवं माढ़ा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र खतौरा एवं बिजरौनी तथा 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र माढ़ा, अकाझिरी एवं रन्नौद से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।