वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अंतर्गत ग्राम शाजापुर में शिविर लगाकर चलाया जागरूकता अभियान


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट


शिवपुरी।
  कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन पटेल के निर्देशन में खाद्य विभाग की टीम द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत अनुविभाग पिछोर के ग्राम शाजापुर में स्थित पावर कंस्ट्रक्शन कंपनी, एम.पी.रोड डवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी ने शिविर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया।
 प्रवासी मजदूरों एवं प्रवासी परिवारों को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री जगदीप सिंह एवं डीपीएमयू श्री राकेश जाटव द्वारा श्रमिकों को राशन लेने के संबंध में विभिन्न जानकारियां दी गई। उनके द्वारा शिविर में श्रमिकों को बताया गया कि वह भारत के किसी जिले, गांव के रहने वाले हो और शिवपुरी में कार्य कर रहे है तो वे आसानी से राशन यही पर ले सकते हैं। श्रमिकों के पास आधार कार्ड और पात्रता पर्ची हो तो शिवपुरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के किसी भी कंट्रोल दुकानों पर राशन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कंट्रोल दुकान पर जाकर पीओएस मशीन में अंगूठा लगाकर ईकेवायसी करवाना पडेगा। अगर कुछ दिनों बाद दूसरे जिले में भी चले गये तो इसी आधार पर उन्हें राशन सुगमता से मिल जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.