सुनार नदी में तैरता मिला गुमशुदा युवक का शव,अवैध सबंधो में हत्या की आशंका जता रहे परिजन


दमोह(हटा- )बीते 12 दिसम्बर से लापता मोहराई निवासी युवक गोविंद सिंह का शव आज सुबह गांव के ही पास सुनार नदी में तैरता दिखाई देने से सनसनी फैल गई,परिजनों की माने तो म्रतक गोविंद सिंह लोधी पिछले 5 दिनों से गायब था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मड़ियादो थानां में दर्ज कराई थी और आज नदी में शव मिला ,परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से जांच कार्यवाही की मांग की है।इधर घटना की सूचना मिलते ही मड़ियादो थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ,हटा एस ओ पी प्रिया सिंधी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पँहुची और एफ एस एल टीम की उपस्थिति में नदी से शव निकलवाकर पंचनामा उपरांत पीएम हेतु भिजवाया,मड़ियादो पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी का कहना है कि परिजनों की सूचना पर म्रतक के गुमइंसान कायमी पूर्व में की गई थी,पुलिस हर स्तर से जांच कर रही है मौत के पीछे जो भी कारण होंगे वह सामने आएंगे,fsl और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.