श्री सम्मेद शिखरजी पहाड स्वच्छता अभियान फरवरी २०२२ संपन्न
- श्री सम्मेद शिखरजी पहाड स्वच्छता अभियान फरवरी २०२२ संपन्न

अकलूज, जि. सोलापूर / संदेश गांधी – भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी, भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा एवं फेडरेशन ऑफ हुमड जैन समाज इन शिखर संस्थाओंके सहयोग से एवं श्री सन्मती सेवा दल संस्था के माध्यम से आयोजित प्रतिवर्षीय श्री सम्मेद शिखरजी पहाड स्वच्छता अभियान दि.२३ फरवरी २०२२ को संपन्न हुआ।

श्री सन्मती सेवा दल के १५० स्वयंसेवक एवं १५ स्थानिक कार्यकर्ता भी इस अभियान में शामिल थे । पहाड़ पर आने वाले दूसरे यात्रीगण भी इस स्वच्छता अभियान में सक्रिय हुए । श्री सन्मती सेवा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा परिक्रमा मार्ग के बाजू में गिरा हुआ कचरा, प्लास्टिक बॉटल एवं बिस्किट के खाली पैकेट इनको इकट्ठा करके उसे नष्ट किया गया।

सफाई अभियान के दौरान सेवा दल के कार्यकर्ता पहाड़ पर आनेवाले दूसरे यात्रीगण को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहे थे ।

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखरचंद पहाड़िया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छीतरमलजी पाटनी, उपाध्यक्ष निलम अजमेरा, महामंत्री संतोष पेंढारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कासलीवाल, संजय पापडीवाल, बाबूभाई गांधी, महाराष्ट्र अंचल के अध्यक्ष अनिल जमगे, महामंत्री महावीर शास्त्री, सन्मती सेवा दल के संस्थापक अध्यक्ष मिहीरभाई गांधी इन सभी का इस स्वच्छता अभियान को मार्गदर्शन एवं बहुमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ ।

स्वच्छता अभियान का नेतृत्व श्री सन्मती सेवा दल के विद्यमान अध्यक्ष विरकुमार दोशी और संयोजक संदेश गांधी इन्होंने किया था। इस अभियान में महावीर दोशी, हितेश दोशी, रोहित चंकेश्वरा, शैलेश गांधी, विजय गांधी, नमन गांधी, संदीप शहा एवं श्री सन्मती सेवा दल के सभी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया।