पोलिंग बूथ अशा.शीतला स्कूल नरवर के स्थान पर अशा.भारतीयम पब्लिक स्कूल किया जाएगा
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। नगरीय निकाय नगर परिषद नरवर निर्वाचन वर्ष 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद नरवर के वार्ड क्रमांक 07 का पोलिंग बूथ अशासकीय शीतला स्कूल नरवर के स्थान पर अशासकीय भारतीयम पब्लिक स्कूल वार्ड क्रमांक 08 नरवर में करने हेतु म.प्र.नगर पालिका निवार्चन नियम 1994 के नियम-16(2) के अंतर्गत अनुमति प्रदान की गई है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियम-16(3) के तहत परिवर्तन द्वारा प्रभावित वार्ड में सर्वसाधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित किया जाएगा तथा संबंधित अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा यथासंभव शीघ्र लिखित में संसूचित किया जाएगा।
इसके साथ ही संबंधित तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिए हैं कि वेंडर प्रतिनिधि शिवपुरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल ईआरएमएस एवं आईईएमएस पोर्टल पर नगर परिषद नरवर की कंट्रोल टेबल में आवश्यक संशोधन एवं कार्यवाही सुनिश्चित करके जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।