निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर नियुक्त


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट


शिवपुरी। 
नगरीय निकाय नगर परिषद नरवर निर्वाचन वर्ष 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने एवं निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर को नियुक्त किए जाने की कार्यवाही की गई है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण उमराव सिंह मरावी ने संबंधित मास्टर ट्रेनर को निर्देश दिए है कि 02 मार्च को प्रातः 11 बजे शा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में उपस्थित होकर आवश्यक रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करें। नियुक्त मास्टर ट्रेनर में प्रोफेसर डॉ.एम.एस.राठोर, सहा.प्राध्यापक प्रो.मनोज जैन, सहा.प्राध्यापक प्रो.भारत सिंह जयंत, सहा.प्राध्यापक प्रो.राकेश शाक्य, सहा.प्राध्यापक प्रो.हरीश अम्व, सहा.प्राध्यापक प्रो.गुलाब सिंह, सहा.प्राध्यापक प्रो.जितेन्द्र सिंह तोमर, सहा.प्राध्यापक प्रो.जितेन्द्र धाकड़ एवं सहायक प्राध्यापक प्रो.जे.पी.श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.