लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा एक दिवसीय प्रवास के दौरान 02 मार्च को तहसील पोहरी के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यमंत्री श्री धाकड़ 02 मार्च को प्रातः 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी पर विधायक निधि से 11 लाख 81 हजार जन सामान्य की चिकित्सीय सुविधायें के लिए आवश्यक सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस का लोकार्पण एवं अंकुर अभियान के अंतर्गत नगर परिषद पोहरी द्वारा आयोजित अस्पताल परिसर के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। प्रातः 11.55 बजे पोहरी क्षेत्र में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे। दोपहर 02 बजे शिवपुरी में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत दोपहर 03.30 बजे नरवर में स्थानीय कार्यक्रमों मं भाग लेंगे। शाम 6.30 बजे नरवर से पोहरी के लिए प्रस्थान करेंगे।