चंद घंटों में लूट का खुलासा, नकाबपोश गिरफ्तार


दमोह-दमोह देहात थाने की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत रहने वाली शिक्षिका के साथ लूट का मामला सामने आया था ,दमोह नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने इस लूट का खुलासा कर दिया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा हो गया। दमोह सागर मार्ग पर पुलिस के द्वारा चलाई जा रही चेकिंग अभियान के अंतर्गत तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया ।पकड़े गए आरोपी में सोनू और लक्ष्यदीप त्रिपाठी पिता कामता त्रिपाठी उम्र 20 वर्ष निवासी बिलोरा जिला सतना ,भावेश पिता मानिक लोहाटी उम्र 22 वर्ष निवासी कोलगवां जिला सतना ,अनुज उर्फवीरू पिता राम जी पांडे उम्र 23 साल थाना सिटी कोतवाली जिला सतना को पकड़ा गया इनके पास से लूटे गए ₹5400 नगद ,सैमसंग मोबाइल ,घटना में उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल, मिर्ची एवं धनिया पाउडर जप्त किया गया है। दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के द्वारा टीम को सम्मानित करने की बात कही गई है ।आरोपियों को पकड़ने में नगर कोतवाली टीआई एच आर पांडे एवं दमोह देहात थाना टीआई श्याम बैंन सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस स्टाफ का सहयोग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.