5 मार्च तक चलेगा वृक्षारोपण अभियान, 1 लाख 43 हज़ार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य, विभागवार तय किए लक्ष्य
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। पूरे प्रदेश में 1 से 5 मार्च तक वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत निर्धारित तिथियों में विभागों को 1 लाख 43 हज़ार से अधिक का लक्ष्य प्रदान किया गया है। जिसके तहत 02 मार्च को विभिन्न विभागों द्वारा 30 हजार 500 पौधे का लक्ष्य तय किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव मरावी ने वायूदूत एप का डाउनलोड, प्रथम फोटो अपलोड एवं मिसकॉल कराने के लिए विभागवार लक्ष्य दिए गए हैं। जिसमें 02 मार्च को ग्रामीण विकास एवं सामाजिक न्याय के लिए 10 हजार, राजस्व के लिए 6 हजार, जन जातीय के लिए 2 हजार, कषि मडी के लिए 2 हजार, नापतौल के लिए 500, विद्युत विभाग के लिए 4 हजार, सहकारी बैंक के लिए 2 हजार, वेयर हाउस के लिए 2 हजार, कृषि विज्ञान केन्द्र के लिए 1 हजार, प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र के लिए 500, खनिज अधिकारी के लिए 500 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
03 मार्च को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 हजार, आयुष के लिए 500, नगरीय निकाय के लिए 6 हजार, पुलिस के लिए 6 हजार, एलडीएम के लिए 1 हजार, खाद्य विभाग के लिए 10 हजार, लॉयन्स क्लब के लिए 500, रोटरी क्लब के लिए 500, एकता परिषद के लिए 1 हजार, ढाबे के लिए 1 हजार, जिला पंजीयक के लिए 200 का लक्ष्य, इस प्रकार कुल 32 हजार 700 पौधे लगाने का प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार 4 मार्च के लिए 26200 और 5 मार्च को चिन्हित विभागों को 25500 का लक्ष्य दिया गया है।