एम.पी वर्किंग जनर्लस्टि यूनियन जिला इकाई शिवपुरी का हास्य कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह 21 को


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट

म.प्र. ही नहीं उप्र. के कवि भी अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट करेंगे

प्रांतीय अध्यक्ष राधाबल्लभ शारदा भी होंगे कार्यक्रम में शामिल

शिवपुरी। एम.पी वर्किंग जनर्लस्टि यूनियन जिला इकाई शिवपुरी द्वारा हास्य कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन 21 मार्च सोमवार को शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा। जिसमें म.प्र. ही नहीं उप्र. के भी कवि अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट करेंगे। वहीं कार्यक्रम में एम.पी. वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधाबल्लभ शारदा भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक जिलाध्यक्ष लालू शर्मा, महामंत्री राजकुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष किरन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि होली मिलन समारोह के अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। जिसमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय महामंत्री एवं ओज कवि आशुतोष शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। उनके साथ हरदा से हास्य कवि मुकेश शांडिल, विदिशा से हास्य कवि संतोष सांगर, झांसी से कवित्री मोनिका दुबे, हास्य कवि राम पंडित शिवपुरी, प्रदीप दुबे सुकून शिवपुरी, प्रदीप अवस्थी शिवपुरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.