बामौरकलां की गौशाला से मुख्य कार्यपालन अधिकारी,पंचायत सचिव एवं गौसेवकों की उपस्थिति में महावृक्षारोपण अभियान का भव्य शुभारंभ
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
बामौरकलाँ। शासन द्वारा 1 से 5 मार्च तक चलने वाले महा वृक्षारोपण अभियान का बामौर कलां में आर.पी.गोरछिया जी(मुख्य कार्य पालन अधिकारी, जनपद खनियाधाना),मनमोहन शर्मा जी(पंचायत सचिव) एवं गौसेवकों की उपस्थिति में 100 पौधों को रोपित कर हुआ भव्य शुभारंभ,जिसमें अनेको प्रकार के पौधे आम,अमरूद,जामुन,नीम,नीलगिरी,गुलमोहर इत्यादि रोपित किए गए
पौधरोपण के पश्चात वायुदूत(अंकुर) ऐप और शासन द्वारा प्राप्त लिंक पर छवि और जानकारी साझा की।
इस प्रक्रिया के दौरान कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह जी ऑनलाइन जुड़े रहे और उपस्थित गौसेवकों से जानकारी साझा कर उनके विचार सुनें,कार्यक्रम के दौरान गौसेवकों में विवेक कटारे जी ने कलेक्टर से बात की और ग्राम पंचायत बामौरकलां की गौशाला की विजिट हेतु निमंत्रित और आमंत्रित किया,जिस पर उन्होंने सहमति जताई।
कलेक्टर,जनपद सीईओ,पंचायत सचिव ने हरसंभव मदद के लिए आश्वासन दिया।
इसी दौरान सीईओ साहब ने ग्राम गौरव दिवस हेतु प्रस्ताव दिया,जिसके लिए गुड़ी पड़वा पर मनाने हेतु सहमति बनीं,जल्द ही रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इस कार्यक्रम के दौरान गौशाला अध्यक्ष भाई अभिषेक जैन(मोनू मेडिकल),महामंत्री,भाई सोनू दुबे ,मोहन बड़कुल ,अरुण दुबे ,कृष्णकांत दुबे ,शैलेष जैन ,विवेक कटारे ,सौरभ नोगरैया ,नीरज चऊदा ,मनमोहन शर्मा पंचायत सचिव बामौरकलाँ,शुभम जैन,राहुल जैन,ब्रजेश बिलासी,भगवानदास सेन इत्यादि मौजूद रहे।