राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर 07 मार्च से


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट


शिवपुरी।
मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की संगठन व्यवस्था अंतर्गत शिवपुरी से लगभग 17 कि.मी. ग्वालियर मार्ग पर स्थित ग्राम सतनवाड़ा कला में शिवपुरी इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में 07 मार्च से 13 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर में प्रदेश के समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना युक्त विश्वविद्यालयों से लगभग 600 छात्र-छात्राएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला संगठक भाग लेंगे। शिविर के दौरान शिविरार्थियों द्वारा तालाब गहरीकरण, सोख्ता गड्ढों का निर्माण, स्वच्छता जागरूकता के कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर, वित्तीय साक्षरता, आदि अन्य श्रमप्रदान कार्य स्थानीय व्यवस्था अनुसार किये जाना प्रस्तावित हैं। बौद्धिक सत्र में विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों को अपने विचार रखने हेतु शिविर में आमंत्रित किया जायेगा। साथ ही शिविर परिसर में विभिन्न शासकीय योजनाओं से लोगों को जागरूक करने हेतु प्रदर्शनी लगाना भी प्रस्तावित है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.