खाद लायसेंस कैंप तहसील पिछोर एवं खनियाधाना में 5 मार्च को


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट


शिवपुरी।
 समस्त खाद कारोवारकर्ता एवं खाद व्यवसाय करने वाले समस्त व्यवसायी 5 मार्च को तहसील पिछोर एवं खनियाधाना में आयोजित शिविर में अपना खाद लाइसेंस बनवाया जाना सुनिश्चित करें।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी ने बताया कि किराना व्यापारी, रेस्टॉरेन्ट व्यापारी, खाद्य पदार्थ निर्माता व्यवसायी, मिष्ठान विक्रेता व्यापारी, खाद्य तेल मिलर, बेकरी व्यवसायी, मसाला व्यवसायी स्व सहायता समूह संचालक व्यवसायी, फल एवं सब्जी विक्रेता व्यवसायी अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविर में खाद लायसेंस अथवा पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। खाद लाइसेंस कैंप 5 मार्च को तहसील पिछोर एवं खनियाधाना में एवं 9 मार्च को तहसील करैरा एवं नरवर में आयोजित किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.