नगरपालिका के सफाई कर्मचारी काम बंद कर बैठे अनशन पर
दमोह: हटा नगर पालिका के सफाई कर्मचारी 11 सूत्री मांग को लेकर सुबह से ही धरने पर बैठ गए हैं। अखिल भारतीय सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन के बैनर तले यह प्रदर्शन शुरु हुआ है .पूर्व में शासन के नाम आंदोलन को लेकर मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गए चेतावनी भी दी गई ,लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर अब धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है, अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा शहर में सफाई व्यवस्था ठप हो गई है। वर्षों से लंबित मांगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिसमें संविदा कर्मियों को तत्काल रेगुलर कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, शासन सीधे सफाई कर्मचारियों की भर्ती करें, ठेका प्रथा पर रोक लगाई जाए, ताकि सफाई कामगारों का शोषण न हो ,इसके अलावा कई अन्य प्रमुख मांगे भी शामिल है।