क्षेत्रीय सांसद डॉ.यादव 6 मार्च को शिवपुरी में
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। शिवपुरी-गुना क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव एक दिवसीय प्रवास के दौरान 06 मार्च को शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद डॉ.यादव 06 मार्च को प्रातः 8 बजे भाजपा जिला सोशल मीडिया सहप्रभारी श्री दीपेश फणनीश के यहां अल्पाहार करेंगे। प्रातः 10 बजे चौराहा वाले भगवान हनुमान के मंदिर पर दर्शन करेंगे। प्रातः 11 बजे महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे के यहां सौजन्य भेंट करेंगे। दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 38 में बूथ समिति सदस्य श्री हर्षित भार्गव बूथ अध्यक्ष के निवास पर भोजन करेंगे। दोपहर 01 बजे स्वर्गीय राकेश जैन के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। दोपहर 1.30 बजे मंडल महामंत्री युवा मोर्चा के हिमांशु अग्रवाल के यहां शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। दोपहर 2 बजे भरत अग्रवाल के यहां शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। अपराह्न 2.30 बजे वी.एस.मौर्य के निवास पर सौजन्य भेंट करेंगे। अपराह्न 3 बजे मानस भवन में नगर पालिका पिछोर, कोलारस एवं शिवपुरी के कैटल केचर प्रदाय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत शिवपुरी से अशोकनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।