शा.उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न पहुंचाने के कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर जनवरी माह का खाद्यान्न पहुंचाने के कार्य में लापरवाही बरतने पर शिवपुरी जिले के चार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की कार्यवाही की है।
जिला पंचायत में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की प्रभारी अधिकारी सीमा उपाध्याय ने बताया कि संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को गत माह ही शत प्रतिशत खाद्यान्न के उठाव हेतु कार्यालयीन पत्र, मीटिंग तथा दूरभाष पर निर्देशित किया गया। इसके उपरांत भी शत-प्रतिशत खाद्यान्न उठाव की कार्यवाही न किए जाने, कार्य में रूचि न लेने, वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना किए जाने पर संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस की कार्यवाही की गई है। जारी कारण बताओ नोटिस में जनपद कोलारस एवं बदरवास के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नरेश मांझी, जनपद शिवपुरी एवं पोहरी के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गौरव कदम, जनपद पिछोर एवं खनियाधाना के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जगदीप लोधी, जनपद करैरा एवं नरवर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक दुबे शामिल है। जारी नोटिस का जवाब पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करते हुए जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न भेजना सुनिश्चित करें। जिससे समूह अथवा क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा खाद्यान्न का उठाव शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा सके।