जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक 09 मार्च को
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। शिवपुरी गुना सांसद डॉ केपी यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 09 मार्च को दोपहर 12 बजे जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अद्यतन जानकारी तथा गत बैठक का पालन प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बैठक में पिछली दिशा मीटिंग बैठक के कार्यवाही विवरण का पालन प्रतिवेदन, जल जीवन मिशन अंतर्गत स्कूल, आंगनवाड़ी भवनों में रेट्रो फिटिंग की समीक्षा, आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा, वन विभाग वृक्षारोपण कार्य, मनरेगा कार्यों की समीक्षा एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।