आइशर स्किल अकादमी एवं इंडसाइंड बैंक के कर्मचारियों द्वारा 09 मार्च को ग्राम खोड में आयोजित की जाएगी कार्यशाला
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। विकासखंड पिछोर की ग्राम खोड में शिक्षित बेरोजगार युवकों को आइशर स्किल अकादमी एवं इंडसाइंड बैंक के कर्मचारियों द्वारा 09 मार्च को प्रातः 11 बजे कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि आइशर स्किल अकादमी में बेरोजगार युवकों को 3 माह का प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क भोजन एवं आवास की सुविधा दी जाएगी। उसके उपरांत आइशर कंपनी में 06 माह की ऑन जॉब ट्रेनिंग पीथमपुर, धार में दी जयेगी। इंडसाइंड बैंक द्वारा 15 दिवस का प्रशिक्षण कराया जाएगा उसके बाद सीधे प्लेसमेंट दिया जाएगा। आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक बेरोजगार युवक प्रशिक्षण के माध्यम से लाभान्वित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिये आइशर अकादमी के प्राचार्य श्री पुरूषोत्तम शर्मा मो.न. 9131854041, श्री अमित मिश्रा मो.नं. 7987544541 एवं इंडसाइंड बैंक में सुश्री तनुश्री मो.नं. 887858577, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे के मो नं.9650225727 पर सम्पर्क कर सकते है।