पी.एम. पोर्टल एवं किसान एप के माध्यम से हितग्राही कर करेंगे निःशुल्क ई-केवायसी
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा पी.एम. किसान योजना अंतर्गत हितग्राहियों के ई-केवायसी की सुविधा पी.एम.पोर्टल पर फार्मर कॉर्नर व पी.एम. किसान एप पर निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है।
आधार लिंक मोबाईल पर ओटीपी व सीएससी केन्द्रों के माध्यम से भी ई-केवायसी की कार्यवाही हितग्राही द्वारा पूर्ण की जा सकती है। सीएससी केंद्र के माध्यम से ई-केवायसी की दर कर सहित 15 रुपये नियत की गई है। शासन द्वारा 31 मार्च तक कार्यवाही पूर्ण करने व व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिए है। आधार लिंक खाते में पी.एम. किसान योजना का भुगतान किया जाना है। इसलिए प्रत्येक हितग्राही को आधार से बैंक खाता लिंक कराना आवश्यक है।