पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु नवीन आवेदन ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। आयुक्त, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंखयक कल्याण मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत अन्य विद्यार्थियों के लिए एमपी टास पोर्टल पर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के वर्ष 2021-22 के नवीन आवेदन ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण ने जिले की समस्त शासकीय संस्थाओं से आग्रह किया है कि एमपी टास (MPTAAS) पोर्टल पर नवीन विद्यार्थियों को आवेदन ऑनलाइन भरने हेतु निर्देशित करें। उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या हेतु कार्यालय की मेल आईडी [email protected] पर तत्काल सूचित करें ताकि समस्या का तुरंत निराकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि अशासकीय संस्थाओं हेतु भी इस बारे में शीघ्र निर्देश जारी किये जायेंगे। साथ ही साथ आगामी सप्ताह में समस्त संस्थाओं हेतु नवीनीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है।