जनपद शिक्षा केंद्र पर विकासखंड स्तरीय टीएलएम मेला संपन्न
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में पोहरी जनपद शिक्षा केंद्र पर शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय टीएलएम मेला आयोजित किया गया। यह मेला डिप्टी कलेक्टर व डीपीसी शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में तथा एसडीएम पोहरी राजन नाडिया के मुख्य आतिथ्य आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक कप्तान सिंह यादव, रामनिवास भार्गव एवं प्रयाग लाल वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम पोहरी बीआरसीसी अचल सिंह कुशवाह एवं बीएसी की निगरानी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भंवर सिंह धाकड़, सीएसी जसराम वर्मा, हीरा लाल वर्मा, बीएसी मांगीलाल वर्मा, शिवदयाल शर्मा एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर विकासखंड के 10 जनशिक्षा केंद्र के शिक्षकों द्वारा हिंदी, गणित एवं विज्ञान विषय से टीएलएम बनाए गए इनमें से प्रत्येक विषय के प्रथम, द्वितीय व तृतीय का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रत्येक स्थल पर जाकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा स्टाल पर रखी टीएलएम का अवलोकन किया गया। टीएलएम देखने के उपरांत एसडीएम श्री नाडिया ने शिक्षकों की काफी प्रशंसा की और कहा कि आप लोग इतनी मेहनत स्कूल के बच्चों के साथ भी करें जिससे आपके स्कूल, देश व प्रदेश का नाम रोशन हो सके। एसडीएम द्वारा शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन बीएसी भरत सिंह धाकड़ द्वारा किया गया।