रेलवे पुलिस की हत्थे चढ़ा ई टिकट का अवैध कारोबारी
रेलवे पुलिस के हत्थे चढा ई टिकट का अवैध कारोबारी
गोण्डा..रेसुब पोस्ट गोंडा से सउनि लाल साहब सिंह साथ स्टाफ एवं निरीक्षक प्रणय कुमार सीआईबी गोण्डा साथ स्टाफ गोंडा परिक्षेत्र में रेलवे टिकटों के अवैध करोबार की जा रही थी। और नसीम फोटो स्टूडियो और जन सेवा केंद्र बिशुनापुर बेलभरिया में एक व्यक्ति रेल टिकटों का अवैध व्यापार करता है। उक्त सूचना पर उस स्थान पर जाकर पूछताछ किया तो अपना एक व्यक्ति जिसने अपना नाम नसीम पुत्र सलीम निवासी विशुनापुर, थाना खरगूपुर, जिला गोंडा उम्र 22 वर्ष बताया। उक्त व्यक्ति से टिकटों के बाबत पूछा गया तो बताया कि मैं पर्सनल यूजर आईडी से टिकट बनाता हूं और मैं 06 पर्सनल यूजर आईडी (01) mynaseemin (02) Ismailbhai1 (03) NASEEMIN1122IN (04) Subhan8808967380 (05) naseemin (06) vaseem011 का प्रयोग करता हूं। मैं IRCTC AGENT हूं, एजेंट आईडी icseg276430 है। उसके पास से 01 जीवित कीमती 1341.8/और 09 मृत रेलवे ई टिकट कीमती 9664.3/- मिले। उक्त व्यक्ति के पास से एक लैपटॉप DELL कम्पनी, एक प्रिंटर Canon कंपनी, Redmi 10 S कंपनी का एक इस्तेमाली पुराना मोबाइल व नगद 2100-/ बरामद हुआ। रेलवे ई-टिकटों का अवैध करने के बाबत रेसुब पोस्ट ने मुकदमा किया पंजीकृत।