स्वीकृत योजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन हो- सांसद डॉ.यादव


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट


शिवपुरी।
लोकसभा के बजट सत्र का द्वितीय चरण प्रारंभ हो गया है। सत्र के शून्य काल के दौरान गुना-शिवपुरी-अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.के.पी.यादव ने क्षेत्रीय मुद्दों के क्रियान्वयन को लेकर अपनी बात रखी।
इस अवसर पर सांसद डॉ.के.पी.यादव ने कहा कि शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र को केंद्र सरकार द्वारा अनेक सौगातें प्राप्त हुई है परंतु प्रशासनिक या अन्य कारणों से उनका आज तक धरातल पर क्रियान्वयन नहीं हो सका है। सांसद डॉ.के.पी.यादव ने प्रमुख स्वीकृत सौगातें बताते हुए कहा कि एनएचएम के माध्यम से सभी जिला चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधा की वृद्धि, अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण, शिवपुरी में क्रांतिवीर तात्याटोपे का विश्व स्तरीय संग्रहालय, गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का निर्माण कार्य, शिवपुरी माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर सफारी का संचालन जैसे अनेक स्वीकृत कार्यों का धरातल पर क्रियान्वयन नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि सभी स्वीकृत जन सुविधाओं को शीघ्र क्षेत्र में क्रियान्वित किया जाए, जिससे जनता को इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके। प्रश्नकाल के दौरान बोलते हुए सांसद डॉ.के.पी.यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कोरोना वॉरियर्स कोर्सेज के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा व प्रशिक्षण लेकर कई युवाओं को कोरोना रोगियों की सेवा करने का तथा रोजगार का अवसर भी प्राप्त हुआ। उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी धन्यवाद दिया। कोरोना काल में उनके द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से वेंटिलेटर्स, मोबाइल हॉस्पिटल जैसी अनेक स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं को क्षेत्र के नागरिकों को प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया और अन्य प्रश्न पूछे।
सांसद डॉ.के.पी.यादव ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से आईसीयू इमरजेंसी वार्ड में कई बार इलेक्ट्रॉनिक शॉर्ट सर्किट की वजह से दुर्घटनाएं होने, कोविड सेंटर एवं हॉस्पिटल की सेफ्टी ऑडिट के लिए टेक्नीशियन स्किल डेवलपमेंट हेतु कोरोना वॉरियर्स कोर्सेज में सेफ्टी ऑडिट प्रशिक्षण हेतु प्रावधान के संबंध में प्रश्न पूछे गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.