प्रोफेसर के घर लाखों की चोरी, हीरे ,सोने चांदी के जेवर पर चोरों ने किया हाथ साफ
प्रोफेसर के घर लाखों की चोरी, हीरे ,सोने चांदी के जेवर पर चोरों ने किया हाथ साफ
दमोह: दमोह नगर की नई पुलिस लाइन के समीप चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। नगर कोतवाली के एसपीएम नगर में घटना घटित हुई है, जहां शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर के घर लाखों की चोरी हुई है,वह निजी कार्य से बाहर गई हुई थी ,तभी सोनी परिवार में इस चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया ।चोरों ने हीरे ,सोने चांदी के जेवर नगदी टीवी ,हेडफोन सहित कीमती सामान चोर चुरा कर ले गए ।काफी बड़ी चोरी की घटना बताई जाती है, 6 से 8 लाख रुपए यह चोरी की घटना है। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, पुलिस मौके पर पहुँची, पुलिस के द्वारा एफएसएल टीम ,फिंगर एक्सपर्ट्स एवं पुलिस डॉग का सहारा लिया है। ठंड का मौसम आते ही चोरी की वारदातें बढ़ जाते हैं एक बार पून: चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया ,चोर फरार हो गए और पुलिस जांच में जुटी हुई है।