खनियांधाना में मिलावट के खिलाफ खाद्य विभाग ने चलाई मुहिम,
खनियांधाना स्वप्निल जैन
खनियांधाना। खाद्य पदार्थो में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़़ करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा के नेतृत्व में विभाग की टीम द्वारा खनियांधाना के बाजारों में विशेष निगरानी अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम द्वारा विभिन्न दुकानों से करीब 19 खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर चलित खाद्य प्रयोग शाला के माध्यम से उनकी जांच की गई। 19 खाद्य पदार्थों के सैंपल की जांच के उपरांत 3 सैंपलो पर तत्काल कार्यवाही की गई। जबकि 1 सैंपल को प्रयोग शाला भेजा गया यदि कुछ कमी आती है तो उस पर भी कार्यवाही होगी।