निशुल्क कार ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ


उज्जैन। ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत नगर निगम भोपाल मध्य-प्रदेश के सहयोग से 50 शहरी सर्वहारा वर्ग महिलाओं के लिए नि:शुल्क रोजगार मूलक ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ  मक्सी बाईपास  एम आर 4 स्थित  पर सेंटर किया गया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की गई। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित उपेंद्र सिंह पवार सिटी मिशन मैनेजर नगर निगम, भारती अग्रवाल अध्यक्ष ग्राम भारती महिला मंडल, अशोक त्रिपाठी विश्वास शर्मा, अभय नरवरिया, श्रीमती ज्योति शर्मा, ट्रेनिंग इंचार्ज रीता नरवरिया, ज्योति सांखला, रेखा कुल्मी, साहिन शेख, तरुण चौरसिया, शुभम नरवरिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। योजना का उद्देश्य है कि महिलाएं स्वावलंबी, आत्म निर्भर और महिला सशक्तिकरण की मिसाल बने। आत्मनिर्भर और रोजगार के काबिल बनाने के लिए यह योजना प्रशासन की ओर से एक अच्छी पहल है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के उपेन्द्र पंवार द्वारा महिला प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन कर उत्साह वर्धन किया गया। उन्होंने महिलाओं से ड्राइविंग प्रशिक्षण में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण उपरांत रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं से बैंकों के माध्यम से जोड़ने के लिए आश्वस्त किया। जानकारी रीता नरवरिया ने दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.