श्री पांच पट्टी सिखवाल ब्राह्मण समाज शैक्षिणक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट का फाग उत्सव
इंदौर। श्री पांच पट्टी सिखवाल ब्राह्मण समाज शैक्षिणक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा फाग उत्सव का आयोजन नालिय बाखल स्थित समाज की धर्मशाला में किया गया। इस आयोजन में राधा रानी – सांवरिया सेठ संग रंग-गुलाल और फूलों से होली खेली एवं मधुर भजनों की प्रस्तुति पर समाज बंधुओं व माता-बहनों ने मनोहारी नृत्य कर फाग उत्सव मनाया। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष विजय पांडिया और ट्रस्ट के नारायण पांडे, विष्णु जोशी, राजू तिवारी, मुकेश जोशी एवं युवा अध्यक्ष रितेश जी पांडिया विशेष रूप से उपस्थित थे। ट्रस्ट के भगवान नागला ने इस आयोजन में पधारे सभी समाज बंधुओं का आभार प्रकट किया।