बैंक से पैसे लेकर घर जा रहे वृद्ध की हत्या
दमोह :कुम्हारी थाना अंतर्गत टपरिया कुम्हारी से एक हत्या का मामला सामने आया हैं, जहां पर लक्ष्मण पिता भगत सिंह उम्र 60 वर्ष की हत्या कर दी गई है। लक्ष्मण सिंह बैंक से पैसे निकाल कर जब वापस अपने गांव टपरिया कुम्हारी जा रहे थे ।तभी बीच रास्ते में निजाम ठाकुर सहित अन्य लोगों ने रास्ता रोक कर पैसे छीनने का प्रयास किया, वृद्ध व्यक्ति के द्वारा पैसे देने से इनकार करने के साथ विवाद बडता गया ।इस घटना में निजाम ठाकुर ने लक्ष्मण सिंह की हत्या कर दी, लाठी से पीट-पीटकर हत्या की गई है ।कुम्हारी पुलिस को जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी आर ए पांडे गांव पहुंचे। जंगल के बीचो बीच यह गांव स्थित है जिस स्थान पर विवाद हुआ वहा फटे हुए कपड़े भी मिले हैं। गांव में भी लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के पुत्र ने घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दे दी है। पुलिस में मामले में कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, शव परिजनों को सौंपा गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।