श्री जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न नवनिर्वाचित अध्यक्ष का ढोल धमाकों के साथ आगवानी कर किया गया सम्मान सचिव ने विगत दो वर्षों में किए गए संगठन के कार्यों को विस्तृतव में बताया
मनीष कुमट (जैन), झकनावदा,जिला झाबुआ, मो.9752354207
झाबुआ – श्री अवंतिका पार्श्वनाथ एवं महाकाल की नगरी के नाम से प्रसिद्ध उज्जैन नगर में 20 मार्च रविवार को श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप परिवार उज्जैन के शपथ ग्रहण समारोह में श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप की समस्त शाखा ओ का मंगल कलश गार्डन खाक चौक मंगलनाथ रोड उज्जैन में आयोजित किया गया। श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप परिवार के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनीष – शेतानमलजी कुमट (जैन) झकनावदा ने उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य समारोह के गौरव मुख्य अतिथि डॉ राकेश ढांड (डी एन डब्ल्यू डीन विक्रम विश्वविद्यालय), श्री ओम जी जैन (चेयर मैन फार्मेसी काउंसलिंग म. प्र.शासन)आयोजन की अध्यक्षता करेंगे श्री सतीश जी पालरेचा (राष्ट्रीय अध्यक्ष फेडरेशन उज्जैन), आयोजन के शपथ प्रदाता श्री विजय जी तातेंड जावरा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), श्री दिनेश जी राठौड़ बोलियां (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), श्री सुरेश जी बागवाला इंदौर (राष्ट्रीय परामर्शक), श्री पंकज जी चंडालिया सैलाना (रीजन चेयरमैन), शीतला माता गोशाला के संस्थापक श्री कृष्णा दास जी महाराज उज्जैन रहें। सभी अतिथियों का ग्रुप की तरफ से माला पहनाकर एवं बेच लगाकर स्वागत सत्कार किया गया।

मनाया होली मिलन समारोह
इस अवसर पर संगठन द्वारा होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पधारे समस्त शाखाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों को रंग गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह की शुभकामनाएं प्रेषित की।

शपथ ग्रहण समारोह
श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन परिवार उज्जैन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश जी पालरेचा ने नवीन अध्यक्ष के रूप में वचन जी जैन उज्जैन को मनोनीत किया। जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जी पालरेचा ने नवीन अध्यक्ष वचन जी को शपथ ग्रहण करवाई।

ढोल एवं पुष्प वर्षा के साथ किया नवीन अध्यक्ष का स्वागत
श्री जैन सोशल ग्रुप्स फेडरेशन परिवार के नवीन अध्यक्ष का सहपत्नी ढोल के साथ पुष्प वर्षा के साथ मंच पर लाया गया जहां नवीन सभी ने वचन जी जैन का साफा साल पुष्पमाला भेंट कर सम्मान किया।

समस्त शाखाओं को भेट किए तोहफे
विभिन्न जगहों से आए समस्त ग्रुपों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का उज्जैन संगठन ने पारितोषिक भेट कर अभिवादन किया।
इन्होंने माना आभार
श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप परिवार उज्जैन के अध्यक्ष अशोक जी चतर एवं सचिव श्रीमती सविता सुरेश जैन व श्रीमती प्रीति तपेश जैन ने समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आयोजन में पधारे अतिथियों एवं दूरदराज से आयोजन में शिरकत करने वाले समस्त झाबुआ जिले के झकनावदा, रायपुरीया,जावरा, उज्जैन,बोलिया,इंदौर,रतलाम आदि ग्रुपो क
