हेरिटेज वॉक में शामिल होने के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट


शिवपुरी। 
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पर्यटन संवर्धन बोर्ड की सचिव एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में 27 मार्च को प्रातः 6 बजे से शिवपुरी शहर में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति 50 रूपए फीस के साथ आवेदन भरकर ऑनलाईन एवं ऑफलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
उक्त हेरिटेज वॉक टूरिस्ट वेलकम सेंटर से प्रारंभ होकर छत्री, बाणगंगा टेम्पल सहित भदैया कुंड पर समाप्त होगी। अधिक जानकारी कार्यक्रम के समन्वयक विशाल चौरसिया (9589756284) एवं अरविंद सिंह तोमर (9893710466) से प्राप्त की जा सकती है। हेरिटेज वॉक का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन होटल सुखसागर 9343617658 एवं कलेक्ट्रेट के आनंदम विभाग 9770265025 पर किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.