नव विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
दमोह(हटा )अनुविभागीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले थाना गैसाबाद थानांतर्गत गर्रह ग्राम में नव विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो जाने का घटना क्रम सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला की मौत की सूचना मायके पक्ष को ससुराल पक्ष ने फोन पर डिलेवरी के दौरान मौत बताकर दी गई। जिनकी सूचना पर जब मृतिका दीपा पति विनोद नागवंशी 23 के पिता रतन नागवंशी पठारद पोस्ट ईशानगर जिला छतरपुर से गर्रेह पहुंचे तो उन्हें अपनी बेटी के शरीर पर चोटों के गंभीर निशान देखने मिले। जिसकी सूचना गैसाबाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पताल हटा लाया गया। मृतिका की फुआ बती नागवंशी द्वारा बताया गया कि हम लोगों को डिलेवरी के दौरान मौत होना बताया गया है लेकिन मेरी भतीजी के पेट में ऐसा कुछ नहीं है, साथ ही शरीर पर चोट के निशान हैं इसलिए हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। गैसाबाद थाना प्रभारी संदीप दीक्षित का कहना है कि पंचनामा में मृतिका के शरीर पर कुछ चोटों के निशान पाए गए है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा होगा, फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।