पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए साइबर क्राइम पर दो दिवसीय कार्यशाला का किया जा रहा आयोजन
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन में स्थित पुलिस प्रशिक्षण हॉल में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए साइबरक्राइम पर दो दिवसीय कार्यशाला दिनांक 23.03.22 से आयोजित की जा रही है कार्यशाला के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा साइबरक्राइम के वर्तमान में बढ़ते अपराधों पर चर्चा की एवं कार्यशाला के महत्व को बताया, बाद स्टेट साइबर सेल झोंन ग्वालियर से आई टीम द्वारा साइबर क्राइम पर विस्तार से चर्चा की गई । कार्यशाला में उप निरीक्षक अनिल शर्मा द्वारा साइबरक्राइम के बारे में बताया एवं इसके टाइप पर विस्तार से चर्चा की ,उपनिरीक्षक कौशलेंद्र शर्मा द्वारा फाइनेंशियल फ्रॉड पर विस्तार से चर्चा की एवं समझाया की फाइनैंशल फ्रॉड होने पर कैसे लोगों का पैसा रिफंड करा सकते हैं एवं क्रिमिनल्स को पढ़ने हेतु विभिन्न कंपनियों से जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं बाद उप निरीक्षक रीना शर्मा द्वारा साइबरक्राइम एवं इससे जुड़े हैं आईटी एक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा किए एवं बताया कब कौन से अपराध में किस धारा के अंतर्गत केस रजिस्टर किया जा सकता है।
उक्त कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया , सभी एसडीओपी रक्षित निरीक्षक शिवपुरी सभी थाना प्रभारी एवं विवेचक उप निरीक्षक अनिल शर्मा उपनिरीक्षक कौशलेंद्र शर्मा उपनिरीक्षक रीना शर्मा उपस्थित रहे।