कोरोना काल के बाद मंच पर लौटी रौनक ,बुंदेली जलवा महोत्सव का हुआ आयोजन
एंकर -दमोह में काफी लंबे अरसे बाद मंच पर रौनक लौटी कोरोना काल के बाद पहला आयोजन हुआ ,बुंदेली जलवा महोत्सव 2020 हालांकि ऑनलाइन ही इस कार्यक्रम को प्रसारित किया गया। केवल चंद लोग ही मानस भवन में मौजूद थे, इसमें बुंदेली कलाकारों को उनकी कला संस्कृति प्रस्तुत करने का मौका दिया। जिसमें सागर ,जबलपुर और दिल्ली जैसे शहरों से भी कलाकार पहुंचे। इसमें बधाई,राई, नौरता जैसी प्रस्तुतियां दी गई ।इस दौरान पथरिया विधायक राम बाई, हटा विधायक पी एल तंतुबाय ,दमोह कलेक्टर तरुण राठी एसपी हेमंत सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी नेता प्रतिपक्ष राज किशोर चौहान अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।आयोजक संजय सरवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल दमोह के तहसील ग्राउंड में ये कार्यक्रम होता था लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए मानस भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया और ऑनलाइन इसका प्रसारण किया गया ।बुंदेलखंड की संस्कृति संस्कारों को संरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है। बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन होता है ।राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी इसमे हिस्सा लेते हैं खास बात है कि इसमें दमोह की आवाम का खास रिश्ता है। बुंदेलखंड की संस्कृति को देश में पहचान दिलाने का काम यह आयोजन करता है। इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया।