सीएम हेल्पलाइन 181 में लंबित शिकायतों के त्वरित एवं प्रभाव कारी निराकरण किए जाने पर जिले के समस्त जनपद सीईओ को मिले प्रशस्ति पत्र


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट

शिवपुरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181 में लंबित शिकायतों के त्वरित एवं प्रभाव कारी निराकरण किए जाने पर शिवपुरी जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।कार्यालयीन कार्य एवं विभिन्न अवसरों पर गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा लगन एवं इमानदारी से किए जाने पर यह प्रशस्ति पत्र संबंधित अधिकारियों को दिया गया। प्रशस्ति पत्र प्राप्तकर्ता अधिकारियों में करैरा के ब्रम्हेन्द्र गुप्ता, बदरवास के.एल.एन.पिप्पल, पोहरी के शैलेन्द्र आदिवासी, पिछोर के पुष्पेन्द्र व्यास, नरवर के नवल किशोर पाठक शामिल है। इसके साथ ही जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य  कार्यपालन अधिकारी महेन्द्र जैन एवं जिला पंचायत में सीएम हेल्पलाइन के प्रभारी अधिकारी राजेश गोयल का सराहनीय योगदान रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.