प्लेसमेंट ड्राइव में 43 आवेदक हुए चयनित
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में गुरूवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 43 आवेदकों का चयन किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 71 युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया। जिसमें टेरियक्स मैनपावर एंड सिक्योरिटी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, हाउसकीपिंग, ऑपरेटर पद के लिए 24, आईएफएफडी मैन्युफैक्चरिंग द्वारा ड्रेसमेकर, सेल्स, टेलर के लिए 07, ऑलइनवन कंसल्टेंसी द्वारा ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट,सेल्स एक्जीक्यूटिव के लिए 7, आयशर अकादमी द्वारा ट्रेनी के लिए 04 एवं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर एक आवेदक का चयन किया गया है।