उर्वरक अमानक पाए जाने पर विक्रय एवं भण्डारण पर प्रतिबंध


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट


शिवपुरी। 
जिले में मोजेक इंडिया प्रा.लि.डीएलएफ साइबर सिटी फेज-2 गुरूग्राम, हरियाणा की उर्वरक प्रदायक कंपनी का डीएपी उर्वरक प्रयोगशाला में जांच के दौरान अमानक पाए जाने पर क्रय, विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण पर रोक लगा दी गई है।  
किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक एवं अधिसूचित प्राधिकृत अधिकारी श्री यू.एस.तोमर ने बताया है कि जिले में विक्रेता महाकाल वेयर हाउस मोजेक इंडिया प्रा.लि. इंडस्ट्रीज एरिया ग्राम ककरवाया शिवपुरी से नमूना लिया गया था। जो प्रयोगशाला में अमानक पाए जाने के कारण उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 26 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इर्म्पोटेड 5/20 लॉट के उर्वरक का जिले में क्रय, विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.