नल जल योजना से ग्रामीणों को मिल रही है सुविधा
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी।जल जीवन मिशन के तहत संचालित नल जल योजना ग्रामीणों के जीवन में सुविधा ला रही है। पहले ग्रामीणों को दूर दराज से पानी लाने के लिए परेशान होना पड़ता था लेकिन अब घर पर ही नल के माध्यम से पानी मिल रहा है। नल जल योजना के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान निजामपुर निवासी श्रीकांत राजपूत ने अपने अनुभव साझा किए।
श्रीकांत राजपूत ने बताया कि पहले पानी की बहुत किल्लत होती थी पानी के लिए हमें एक से डेढ़ किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता था लेकिन नल जल योजना से यह समस्या दूर हुई है। इसके लिए ग्रामीणों में खुशी है और सभी इस योजना की सराहना कर रहे हैं।