जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण नल जल योजनाओं का हुआ लोकार्पण


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट


शिवपुरी। 
 जल जीवन मिशन के तहत जल महोत्सव के दौरान अभी तक पूर्ण नल जल योजना का लोकार्पण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया। शिवपुरी जिले में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव मरावी ने नल जल योजना का लोकार्पण किया। जिले में 5 नल जल योजना का लोकार्पण किया गया। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एलपी सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण यहां ग्राम पंचायतों में भी किया गया। जिसे हितग्राहियों ने देखा और सुना। नल जल योजना के माध्यम से हर घर नल से जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसके तहत नल कनेक्शन किए जा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान ना होना पड़े और घर की महिलाओं को दूरदराज पानी लेने ना जाना पड़े। शिवपुरी जिले में नल जल योजना का काम लगातार जारी है। इसी क्रम में अभी पूर्ण नल जल योजना का लोकार्पण किया गया। इस दौरान हितग्राहियों से भी चर्चा की गई। जल महोत्सव के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। गांव में इस योजना का संचालन स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है। ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.