पंजीकृत सदस्य भारतीय रेडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता सूची में 07 अप्रैल तक नाम जुड़वा सकते है
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा शिवपुरी के समस्त पंजीकृत आजीवन सदस्य 07 अप्रैल तक अपना नाम जुड़वा सकते है। इसके उपरांत आवेदन मान्य नहीं किए जाएगें।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ने बताया कि समस्त पंजीकृत आजीवन सदस्यों से अपील है कि वे गूगल पर रेडक्रॉस लाईफ मेंबरशिप शिवपुरी एमपी सर्च कर अपनी आजीवन सदस्यता सूची का अवलोकन कर सकते है। जिन आजीवन सदस्यों का नाम आजीवन सदस्यता सूची में नहीं है वे आजीवन सदस्यता की रसीद अथवा प्रमाण-पत्र सहित रेडक्रॉस कार्यालय कल्याणी धर्मशाला शिवपुरी में कार्यालयीन समय 10.30 से 05.30 बजे आवेदन देकर 07 अप्रैल तक अपना नाम जुड़वा सकते है। उल्लेखनीय है कि समस्त पंजीकृत आजीवन सदस्यों को आजीवन सदस्यता सूची में नाम जोड़े जाने हेतु पूर्व में भी स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जा चुका है।