विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन आमंत्रित


सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट


शिवपुरी। 
गुना सैनिक कल्याण कार्यालय में पंजीकृत भूतपूर्व सैनिकों से अधीक्षक, सहायक ग्रेड-दो एवं भृत्य के पद हेतु 04 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन का प्रारूप एवं अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट www.rsbmp.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (आईएन) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव(से.नि.) ने बताया कि संचालनालय सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में अधीक्षक के लिए एक अनारक्षित एवं एक अन्य पिछड़ा वर्ग, सहायक ग्रेड-दो के लिए एक अनारक्षित एवं एक अनुसूचित जनजाति तथा भृत्य के लिए दो अन्य पिछड़ा वर्ग के पदों के लिए भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन 04 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। भूतपूर्व सैनिक अपना आवेदन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गुना में डाक के माध्यम से 04 अप्रैल 2022 तक भेजना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.