छकड़ा (गुना-बीना) पैसेंजर ट्रेन शीघ्र प्रारम्भ हो: सांसद डॉ.के.पी.यादव
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
लोकसभा के शून्यकाल में उठाया मुद्दा
शिवपुरी। गुना-शिवपुरी-अशोकनगर के सांसद डॉक्टर के पी यादव ने गुना अशोकनगर,मुंगावली के नागरिकों की समस्या को देखते हुए लोकसभा के शून्यकाल में गुना-बीना पैसेंजर ट्रेन चालू करने का मुद्दा उठाया। सांसद डॉक्टर के पी यादव ने शून्यकाल में बोलते हुए कहा कि गुना से बीना के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को कोरोना काल के कारण बंद करना पड़ा,इन ट्रेनों के बंद होने से गांव में स्कूल,कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी,गरीब मजदूर,किसान छोटे एवं बड़े व्यापारी और नौकरी करने वाले कर्मचारियों को यात्रा में असुविधा हो रही है। इन ट्रेनों को गुना संसदीय क्षेत्र की लाइफ लाइन कहा जाता है क्योंकि भारी मात्रा में इससे यात्री सफर करते हैं और इसकी शुरुआत तत्कालीन रेल मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जी ने की थी।2019 मे इन ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया,अब कोरोना के केस में भारी गिरावट और सामान्य माहौल होने के बाद भी इन ट्रेन का संचालन शुरू नहीं किया है। सांसद डॉ केपी यादव ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से अनुरोध करते हुए कहा कि तत्काल गुना-बीना (छकड़ा) 51883 ट्रेन को तत्काल प्रभाव से चालू किया जाए जो 2019 से बंद हैं जिससे कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र के छात्रों, सरकारी कर्मचारियों व नागरिकों को यात्रा करने में असुविधा न हो।