पिछोर में बेशकीमती शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। पिछोर में प्रशासन की टीम द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है।
एसडीएम पिछोर जेपी गुप्ता ने बताया कि तहसील पिछोर में लगभग 50 लाख रुपए मूल्य की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। इस भूमि पर शब्बर खान द्वारा कब्ज़ा करके अवैध रूप से ढाबे का निर्माण किया गया था, जिस पर प्रशासन ने कार्यवाही की है। मौके पर एसडीएम गुप्ता, नायब तहसीलदार, पवन चंदेलिया, नायब तहसीलदार ज्योति लक्षकार सहित प्रशासन व पुलिस की टीम मौजूद रही। टीम मौके पर जेसीबी के साथ पहुंची और ढाबा धराशाई कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है।