खड़े ट्रक से टकराई बस तीन की मौत 12 घायल
खड़े ट्रक से टकराई बस तीन की मौत 12 घायल
दमोह: दमोह – सागर स्टेट हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है।आज सुबह एक यात्री बस जो काफी तेज रफ्तार से थी, रीवा से भोपाल की ओर जा रही थी, बीच रास्ते में गढ़ाकोटा के समीप बरखेड़ा गांव के आगे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है ।जबकि 12 से अधिक घायल बताए जा रहे, चौहान ट्रैवल्स कंपनी की बस है। बस चालक को रात्रि के समय कोहरे की वजह से ट्रक नजर नहीं आया और बस ट्रक से जा टकराई, रात में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी ,घायलों को सागर बीएमसी में दाखिल कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है, काफी बड़ा हादसा हुआ है ।बस के आगे के परखच्चे उड़ गए हैं ।पुलिस मौके पर है ,कुछ घायलों के फंसे होने की खबर थी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर है ।घटना के संबंध में पुलिस की जांच शुरू हो गई है