नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष के बिगड़े बोल, पटवारी को रपाटा मारो(थप्पड़ मारो)


छतरपुर : जिले के बड़ा मलहरा से विधायक प्रदेश के नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रदुम सिंह के बड़ा मलहरा पहुंचने पर सेमरा गांव के किसानों के द्वारा पटवारी पर आरोप लगाया कि वह काम नहीं कर रहा है। जिससे किसानों को परेशानियां हो रही है पटवारी गांव नहीं आता, जब लगातार किसानों के द्वारा विधायक के समक्ष शिकायत की गई,तो विधायक ने ग्रामीणों से कहा पटवारी को रपाटा मारो(थप्पड़ मारो) ,किसानों की समस्या सुनने और हल करने का आश्वासन देने के साथ ही वह दौरे पर निकल गए। ज्ञात हो लगभग 72 घंटे पहले ही किसानों के द्वारा एक शिकायत पत्र सौप कर कई तरह की समस्याओं को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया था ,जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो किसानों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष से पटवारी की शिकायत की है किसानों को खरीफ की फसल का पैसा नहीं मिला जिसमें उड़द मूंग और सोयाबीन की फसल खराब हो गई थी उसके मुआवजे का पैसा भी नहीं मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published.