हनुमान जन्मोत्सव के सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज बोहरा गणेश जी को निमंत्रण
हनुमान जन्मोत्सव के सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज बौहरा गणेश जी मंदिर में बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा बोहरा गणेश जी को निमंत्रण एवं पीले चावल रखकर आशीर्वाद मांगा की हमारे कार्यक्रम सफल हो किसी प्रकार का कोई विघ्न ना आवे ,कार्यक्रम में बजरंग सेना मेवाड़ के संरक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमावत ,बजरंग सेना प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ,प्रभारी करणवीर सिंह राठौड़ ,संभागीय अध्यक्ष सुनील कालरा ,चिकित्सा मंत्री रमेश वसीटा ,महानगर अध्यक्ष बसंती देवी वैष्णव ,महानगर महामंत्री रणछोड़ लाल जोशी, पूर्णा शंकर नागदा ,गणेश लाल नागदा ,मंत्री वीणा राजगुरु ,गर्वित सिंह सिसोदिया ,कुसुमलता सुहालका, गंगा देवी मीणा जयेश माली आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ,इसी कड़ी में कल मंगलवार को महाराणा भोपाल चिकित्सालय में मरीजों को फल एवं भोजन का वितरण करेंगे ।।