मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल में सिर्फ एक पैसे की राहत
भोपाल:देश में सबसे अधिक महंगा पेट्रोल और डीजल अगर कहीं था तो मध्यप्रदेश में ,जहां पेट्रोल डीजल पर उपकर लगाया जाता था , सरकार नेे टैक्स गणना की विसंगतिि को दूर किया पेट्रोल और डीजल पर लगनेे वालेेेेे सेंस टैक्स को हटाया मध्यप्रदेश हाई स्पीड डीजल उपकर (संशोधन) विधेयक 2020 और मध्यप्रदेश कराधान अधिनियमों की पुरानी बकाया राशि का समाधान विधेयक 2020 को अनुमोदित कर विधानसभा में पुर:स्थापित करवाने की सहमति दी। केवल एक पैसेे की राहत आम जनमानस कोो मिली सुबह सरकार की ओर से राहत भरी खबरें आ रही थी वहीं शाम होतेे होते ये यह राहत मजाक में बदल गई।