डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई
उज्जैन। दारा खान मित्र मण्डली द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रेल को टॉवर चौक बाबा साहब की प्रतिमा पर माला अर्पित कर पुष्पांजलि दी गई। मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव चेतन प्रेमनारायण यादव थे। इस अवसर पर तराना विधायक महेश परमार, महेश सोनी, कमल पटेल, अजितसिंह ठाकुर, सुरेन्द्र मरमट, सावन यादव, राकेश गिर्जे, अमित भारती, अर्पित यादव (चिकि), अंकित राहुल यादव, राज उदयवाल, अंकित विशु यादव, यशवंत चौहान, वंदना मिमरोट, अभिषेक भारद्वाज, आयुष बागोरिया आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की। उक्त जानकारी अमन खान ने दी।