देश मे बढ़ रहे है कोरोना के मामले, राजस्थान सरकार प्रदेश में बरते सख्ती
जयपुर। राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित देशभर के विभिन्न राज्यों में कोरोना के मामले दुबारा बढ़ रहे है, बढ़ते मामलों से अब नागरिक चिंतित होने लगे है जिसको लेकर संयुक्त अभिभावक संघ ने राजस्थान सरकार से सुरक्षा की दृष्टि के लिहाज से मांग की है कि वह समय रहते कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए स्कूलों, सार्वजनिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर सख्त एडवाइजरी जारी करे। दिल्ली में भी लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को ध्यान में रखकर दिल्ली सरकार एक्शन में आ गई है और स्कूलों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है।
संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि समय रहते राज्य सरकार को चेत जाना चाहिए, कोरोना के दुष्प्रभार दुबारा दिखने प्रारम्भ हो गए है। पिछले दिनों दिल्ली, यूपी समेत विभिन्न राज्यो के स्कूलों में कोरोना के मामले आने से अभिभावकों में सनसनी फैल गई थी जिसके बाद वहां के अभिभावकों ने राज्य सरकारों से स्कूलों को लेकर गाइडलाइन जारी करनी की मांग की थी। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने स्कूलो को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी थी। अभी पूरे प्रदेश में लापरवाही के चलते कोरोना वायरस पैर पसारता नजर आ रहा है। जिस पर राज्य सरकार को सतर्कता बरतनी चाहिए और समय रहते सख्त कदम उठाते हुए केवल स्कूलों को लेकर ही नही बल्कि सार्वजनिक और राजनीतिक आयोजनों को लेकर एडवाइजरी जारी करनी चाहिए। अभी स्कूलों, सार्वजनिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में साफ देखने को मिलता है कि ना बच्चे मास्क लगा रहे है ना बड़े, ना सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही नियमित रूप से हाथ धोए जा रहे है। हर जगह लापरवाही बरती जा रही है जिस राज्य सरकार को ध्यान आकर्षित करना चाहिए। पिछले 4-5 दिनों से प्रदेश में भी लगातार मामले सामने आ रहे है संख्या बढ़ रही है। स्थिति घातक बने उससे पहले हमें सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान बढ़ा देना चाहिए।