आज 13 कोरोना केस आये सामने
दमोह : 22 दिसम्बर 2020
जिले में आज 13 केस सामने आये हैं। इसमें 05 फीमेल मरीज और 08 मेल मरीज शामिल है, मेल मरीज 41, 19, 47, 21, 35, 27, 55 और 25 वर्ष के शामिल है। साथ ही फीमेल मरीज 55, 25, 52 और 49 और 83 वर्ष शामिल है।
इसमें इंदिरा कॉलोनी सिविल वार्ड 2 से 01, मुरलीमनोहर वार्ड हटा से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, शोभानगर दमोह से 01, तीन गुल्ली दमोह से 01, भीलोनी खमरिया हटा से 01, सिविल वार्ड 8 से 03, नरसिंहगढ़ से 01, चिलोद जबेरा से 03 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी है।