तिरुपति कलेक्ट्रेट के लिए APSRTC बसों कि विशेष सेवाएं
तिरुपति/सच्चा दोस्त/रिपोर्टर/ मनोज कुमार सुराणा
तिरुपति:– अधिकारियों ने बताया कि तिरुपति आरटीसी सेंट्रल बस स्टैंड में स्थित 64वां प्लेटफॉर्म कलेक्ट्रेट बस सेवा को आवंटित कर दिया गया है। सेंट्रल बस स्टैंड में श्रीहरि, श्रीनिवास, येदुकोंडालु और पल्लेवेलुगु बस स्टैंड हैं। 64वें प्लेटफॉर्म को पल्ले वेलुगु बस स्टैंड के अंत में स्थापित किया गया है।लोगो कि सुविधा के लिए यहां से प्रतिदिन सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक कलेक्ट्रेट तक सात सेवाएं चलेंगी।